MP pds: मध्यप्रदेश सरकार ने ration card धारकों के लिए नई सूचना जारी की है जो कि राशन बांटने की प्रणाली को लोगों के सामने पारदर्शी ओर प्रभावी बनाती है, मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ नए नियम लागू किया है जिसकी जानकारी पूर्ण रूप से नीचे दी गई है।
ई-केवाईसी अनिवार्य Mp Pds e-kyc mandatory
मध्यप्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों इसके लिए नई जानकारी दी e-kyc जिसमे राशन कार्ड धारकों को कराना ज़रूरी होगा इसका उद्देश्य ही है की मध्यप्रदेश में ऐसे लाखों राशन कार्ड धारक फर्जी राशन ले रहे हैं जिनका नाम स्पीड से हटाया गया है इसलिए यदि आप भी इस प्रणाली से बचना चाहते हैं तो अपना और अपने परिवार का e-kyc जरूर कराएं।
नया राशन कार्ड का आवेदन how to apply for new ration card
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र मैं जाना होगा और वहाँ पर अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी इसके द्वारा आपका नया राशन कार्ड बन जाएगा और यदि आप कार्ड में सुधार लाना चाहते हैं तो उसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
राशन कार्ड मित्र ऐप M-Mitra app launched
भारत सरकार ने एक नया ऐप राशन कार्ड धारकों के लिए M-Mitra app लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप अपने रासन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ओर अपनी नजदीकी राशन वितरण केंद्र की जानकारी भी ले सकते हैं इसमें आप किसी भी तरह की शिकायत को भी दर्ज भी कर सकते हैं।
1 thought on “MP PDS for Ration Card मध्यप्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए जारी की गई नई सूचना”