सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेरा* स्वास्थ्य विभाग की टीम

*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेरा* स्वास्थ्य विभाग की टीम में 
श्री आर. के. नेमा मलेरिया निरीक्षक श्रीमति जय श्री बिदौल्या आशा सहयोगी - मुन्नी दुबे आशा कार्यकर्ता के द्वारा ग्राम पड़री दुबे में लार्वा का सर्वे करके दबा डालकर लार्वा का विनिष्टीकरण किया गया साथ ही ग्राम वासियों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया से बचाव रोकथाम के बारे में समझाया। 
घर के आसपास जमा पानी में जला आयल डालने की सलाह नीम की पत्ती का धुआं कर पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी गई कोई भी बुखार आने पर तुरन्त खून की जाँच करवायें पानी के उपयोग की टंकी, कूलर आदि सप्ताह में एकबार पूरी तरह खाली करके सुखाकर की पुन: उपयोग करें।
सर्वे करने में ग्राम के श्री आशाराम अवस्थी श्री दिनेश प्रसाद दुबे, श्री जगरीश प्रसाद विदौल्या श्री रामजी अवस्थी
फूलचंद अहिरवार, पुन्नू अहिरवार एवं गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments