दिनांक- 02-03-2022 शनिवार से
ग्राम पड़री दुबे, हटा (दमोह) से पैदल यात्रा पर निकले
पड़री दुबे और बमूरा (पथरिया) से चार लोग
मनीष भैया ,रामजी भैया, गोलू भैया, श्याम भैया
मध्य प्रदेश के सतना जिले में त्रिकूट पर्वत पर माता मैहर देवी का मंदिर है. मैहर का मतलब होता है 'मां का हार'. मान्यताओं के अनुसार यहां मां सती का हार गिरा था,
इसीलिए इसकी गणना शक्तिपीठों में की जाती है. यहां मां का दर्शन पाने के लिए करीब 1,063 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं.
0 Comments