MP शाहगढ़ - पिछड़ा वर्ग के युवा साथियों द्वारा आरक्षण खत्म करने को लेकर शाहगढ़ तहसीलदार जी को राष्ट्रपति के नाम से सौंपा ज्ञापन।

पिछड़ा वर्ग के युवा साथियों द्वारा आरक्षण खत्म करने को लेकर शाहगढ़ तहसीलदार जी को राष्ट्रपति के नाम से सौंपा ज्ञापन छात्र नेता दयाराम यादव करई के नेतृत्व में शाहगढ़ तहसील में तहसीलदार के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में OBC का जो 27% आरक्षण था उसे हाल ही ने समाप्त कर दिया गया है उसी के विरोध में आज 27% आरक्षण, को पुनः लागू किया जाए एवं अन्य मागो को लेकर समस्त ओबीसी महासभा शाहगढ़ ने शाहगढ़ तहसील में शाहगढ़ तहसील दार को ज्ञापन सौंपा एवं छात्र नेता दयाराम यादव करई जी ने कहा ओबीसी महासभा का कहना है कि मप्र सरकार द्वारा ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण कर पिछड़ा वर्ग को मप्र भाजपा सरकार पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को 51% आरक्षण दे। अनुसूचित जाति को 8 प्रतिशत आरक्षण के विरुद्ध जनसंख्या आधार पर 16% आरक्षण किया जाए। अनुसूचित जनजाति को 14% आरक्षण के विरुद्ध उनकी जनसंख्या के अनुसार 20% आरक्षण किया जाए। उक्त मांगों पर 7 दिन के अंदर कार्यवाही की जाए अन्यथा ओबीसी महासभा पूरे मप्र में महा आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। एवं
ज्ञापन देने में पिछड़ा वर्ग के युवा साथी एकत्रित हुए एडवोकेट रामजी यादव नेता दयाराम यादव करई, सूरज यादव भटाझोर , राममिलन यादव, जगभान यादव, गोलू लंबरदार, महेंद्र यादव पत्रकार, बलराम यादव, रूपेंद्र यादव, राजेंद्र यादव नारायण दास सरपंच, कमलेश यादव, प्रहलाद यादव, रामकृपाल यादव, घनश्याम यादव, समेत सैकडों लोग मौजूद रहे/

Post a Comment

0 Comments