मौसम विभाग की गलत जानकारी से बुंदेलखंड के किसानों को भारी नुकसान बारिश ना होने के कारण ।।

मौसम विभाग की गलत जानकारी से बुंदेलखंड के किसानों को भारी नुकसान बारिश ना होने के कारण किसान भाइयों ने जैसे तैसे करके बोनी की बीज खाद बीज की व्यवस्था करके साहूकारों से उधार लेकर बोनी की और उसके बाद बारिश ना होने के कारण पूरी फसल नष्ट हो गई यह गलती मौसम विभाग की है इसका जिम्मेदार कौन तथा सरकार मौन धारण करके बैठी हुई है किसानों की मदत लिए आगे आना चाहिए सरकार को एक तो किसान पहले से ही टूट चुका था covid19 महामारी में और यह फसल में भी नुकसान होने के कारण से किसान बर्बादी की ओर चला गया मैं कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार एवं शिवराज सिंह चौहान जी को  किसान की मदद करनी चाहिए एवं उचित मुआवजा देने का काम करना चाहिए किसान नेता दयाराम यादव

Post a Comment

0 Comments