आज शाम 5:00 बजे खोजाखेड़ी से दमोह जाते समय संजय पटेल पिता करण पटेल निवासी खोजाखेड़ी का बैग पलंदी ओवर ब्रिज के यहां पर गिर गया दुकान के संचालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग सही सलामत लौटा दिया गया जिसमें 7 तोला सोना किमत 3 लाख रु.ओर 5 हजार नगद रुपय रखे हुय थे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बैग वापस मिल गया जिसमें कंट्रोल रूम प्रभारी ऋषभ सिंह ठाकुर महिलाआर. दिव्या दुबे (603), शिवानी तिवारी (443)एवं सीसीटीवी इंजीनियर दिनेश पटेल का विशेष योगदान रहा।

आज शाम 5:00 बजे खोजाखेड़ी से दमोह जाते समय संजय पटेल पिता करण पटेल निवासी खोजाखेड़ी का बैग पलंदी ओवर ब्रिज के यहां पर गिर गया जो कि किराना दुकान संचालक द्वारा उठा कर रख लिया गया ओर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा जब चेक किया गया तो उसमें बैग उठाते हुए एक लडका दिखाई देता है खंडेलवाल किराना दुकान के संचालक द्वारा उठवाया गया था पूछताछ के बाद खंडेलवाल दुकान के संचालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग सही सलामत लौटा दिया गया जिसमें 7 तोला सोना किमत 3 लाख रु.ओर 5 हजार नगद रुपय रखे हुय थे 
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बैग वापस मिल गया जिसमें कंट्रोल रूम प्रभारी ऋषभ सिंह ठाकुर महिलाआर. दिव्या दुबे (603), शिवानी तिवारी (443)एवं सीसीटीवी इंजीनियर दिनेश पटेल का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments