जानिए कैसे होती है गिद्धों की गिनती? हाल ही में एमपी सरकार ने किया है यह काम

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गिद्धों (Vultures) की गिनती का अंतिम चरण रविवार को पूरा किया गया. र्योदय (Sunrise) से शुरू हुई गिनती का काम होकर दोपहर 3 बजे तक चला. प्रदेश के सभी 16 वृत्त और 8 संरक्षित क्षेत्रों में गिद्ध गणना का काम वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया.

Post a Comment

0 Comments